36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

टीम इंडिया की नयी जर्सी से गरमी में भी होगा ठंड का एहसास

नयी दिल्ली : 15 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया नये रूप में दिखेगी.बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी बदल दी है और यह जर्सी नयी तकनीकों से लैस है. जर्सी में ऐसा आधुनिक तकनीक है, जिससे तापमान भी कंट्रोल होगा और खिलाड़ी जब पहन कर मैदान में उतरेंगे, तो […]

नयी दिल्ली : 15 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया नये रूप में दिखेगी.बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी बदल दी है और यह जर्सी नयी तकनीकों से लैस है. जर्सी में ऐसा आधुनिक तकनीक है, जिससे तापमान भी कंट्रोल होगा और खिलाड़ी जब पहन कर मैदान में उतरेंगे, तो उन्हें गरमी में भी टी-शर्ट के अंडर कम तापमान का अनुभव होगा. टीम इंडिया अब हाइ टेक्नोलॉजी से बने नये फीचर से लैस जर्सी में खेलते नजर आयेगी.

रंग में नहीं हुआ बदलाव

टीम इंडिया की जर्सी के चिर-परिचित नीले रंग के साथ कोई खास छेड़छाड़ नहीं की गयी है, लेकिन अब जर्सी में 4डी क्विकनेस के साथ जीरो डिस्ट्रैक्शन जैसे फीचर शामिल किये गये है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने जा रहे वनडे और टी-20 सीरीज में नयी जर्सी के साथ खेलते देखेंगे. टीम इंडिया की नयी जर्सी को नाइकी ने स्पांसर किया है, इस किट को द मोस्ट इनोवेटिव टीम किट के तौर पर जारी किया गया है, इस जर्सी को तैयार करने से पहले खिलाड़ियों से उनकी राय भी ली गयी है. बीसीसीआइ ने टीम इंडिया की नयी जर्सी को जारी करते हुए कहा कि अब खेल बदल गया है तो इसकी जरूरते भी बदल रही हैं. जर्सी में 4डी क्विकनेस है, जोकि खिलाड़ियों को किसी भी दिशा में खिंचाव में मदद करती है.

कोहली व धौनी ने सराहा

महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में खेल काफी बदल गया है, ऐसे में खिलाड़ियों को आधुनिक खेल को समझते हुए नयी जर्सी की जरूरत होती है और इसका टीम मैनेजमेंट व नाइकी हमेशा ख्याल रखती है. कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमसे हमेशा कहा जाता है कि खेल और जीवन को अलग-अलग तरह से लेना चाहिए, जो कि गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें