39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन अभियंता से वसूले जायेंगे ” 2.50 करोड़

आरोपी अभियंताओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज 19 पंचायत भवनों का निर्माण अधूरा छोड़ राशि की निकासी कर ली दो करोड़ 60 लाख रुपये से होगा अधूरे पंचायत भवनों का निर्माण चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 19 पंचायत भवन का निर्माण अधूरा छोड़ पूरी राशि निकासी के आरोप में तीन अभियंता के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज […]

आरोपी अभियंताओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज

19 पंचायत भवनों का निर्माण अधूरा छोड़ राशि की निकासी कर ली
दो करोड़ 60 लाख रुपये से होगा अधूरे पंचायत भवनों का निर्माण
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 19 पंचायत भवन का निर्माण अधूरा छोड़ पूरी राशि निकासी के आरोप में तीन अभियंता के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. तीनों अभियंता पर 22.6.2016 को सदर थाना में एफआइआर दर्ज हुआ था. अब गबन की राशि वसूली को लेकर तीनों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया गया है. एक पंचायत भवन का निर्माण करीब 20 लाख रुपये से होना था. तीनों अभियंता ने बिना कार्य कराये, राशि की निकासी कर ली. करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपये तीनों अभियंताओं से वसूली जायेगी.
इन अभियंता पर दर्ज हुआ सर्टिफिकेट केस : शशि प्रकाश, अनिल सिंह और कमल हाइबुरु .
लोक अभियोजक की राय पर कार्य शुरू होगा
पंचायत भवनों को अधूरा छोड़ने से और जर्जर हो सकता था. व्यय राशि बेकार चली जाती. इस कारण मुख्य सचिव ने अधूरे पंचायत भवनों को पूरा करने का आदेश दिया था. इस बीच तीन अभियंता पर मामला चल रहा है. इसे लेकर डीडीसी ने लोक अभियोजक से राय ली. लोक अभियोजक के कार्य शुरू करने के परामर्श देने के बाद कार्य शुरू कर दिया गया है. 2 करोड़ 60 लाख की राशि से अधूरे 18 पंचायत भवनों का निर्माण कराया जायेगा.
इन पंचायत भवनों के निर्माण में गड़बड़ी हुई
चक्रधरपुर की चंद्री पंचायत, पदमपुर, इतिहासा, केनके, सिमिदिरी, होयाहातु, सिलफोड़ी, हाटगम्हरिया की कुशमिता, सोनुवा की देवांबीर, गुदड़ी की बिरकेल, हाटगम्हरिया की कुशमुंडा, बंदगांव की कराईकेला, जलासर, मंझारी की पांगा, सदर चाईबासा की टेकराहातु, टोंटो, करलाजोड़ी, गाईसुटी.
19 पंचायत भवनों के निर्माण कार्य में तीन अभियंताओं पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया गया है. राशि वसूली प्रक्रिया लंबी चलती है. इस कारण लोक अभियोजक से राय लेकर अधूरे पंचायत भवनों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. ताकि, जितना बन चुका है, वह बर्बाद ना हो.
-सीपी कश्यप, डीडीसी, पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें