33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहीदों के त्याग व समर्पण से सीख लेने की जरूरत

शहीद दिवस शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया गया नमन देश की आजादी में इन तीनों युवा क्रांतिकारियों का अहम योगदान जमुई : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित स्व यमुना प्रसाद सिंह स्मृति उपवन के प्रांगण में गुरुवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर […]

शहीद दिवस

शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को किया गया नमन
देश की आजादी में इन तीनों युवा क्रांतिकारियों का अहम योगदान
जमुई : स्थानीय व्यवहार न्यायालय के समीप स्थित स्व यमुना प्रसाद सिंह स्मृति उपवन के प्रांगण में गुरुवार को शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित बुद्धिजीवियों व अधिवक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर व कैंडिल जलाकर उन्हें नमन किया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव ने इस देश को आजाद करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. इस देश की आजादी में इन तीनों युवा क्रांतिकारियों का अहम योगदान है.
इन तीनों क्रांतिकारियों ने 23 मार्च 1931 को केंद्रीय सांसद पर बम से हमला किया था व हमला के बाद इन लोगों ने भागने का काम भी नहीं किया. इसके पश्चात अंग्रेज सरकार के द्वारा इन्हें फांसी की सजा दी गयी. जिसे उन्होंने हंसते हुए स्वीकार कर लिया था. हम सबों को इनके त्याग व समर्पण की भावना को वर्तमान पीढ़ी के लोगों को अवश्य बताना चाहिए, ताकि वर्तमान पीढ़ी के युवा इनसे सीख ले सकें. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, महासचिव सकलदेव यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दूबे, रामलखन तिवारी, नवल किशोर सिंह, समाजसेवी आइपी गुप्ता, डा एसएन झा, डा मासूम रजा, उमाकांत सिंह, रूपेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे. दूसरी ओर नगर भाजपा कार्यालय में गोपाल कृष्ण की अध्यक्षता में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस को शहीद दिवस के रुप में मनाया गया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भाष्कर सिंह ने कहा कि हम सबों को इन तीनों क्रांतिकारी युवा देशभक्तों के त्याग, बलिदान व साहस से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. इन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. इनका जीवन देश को समर्पित था व इन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी. हम सबों को इनके त्याग व बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर बृजनंदन सिंह, विवेक सिंह, राहुल भवेश, सोनेलाल पासवान, वरुण कुमार शर्मा, मुरारी झा, गौरीशंकर सिंह, मनीष रावत, सुधीर विश्वकर्मा समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें