38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर को लेकर भारत-पाक में फिर से बातचीत को राजी करने में लगे हैं गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र: भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों में आयी कड़वाहट आैर सीमा पार से घाटी में किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दोनों देशों में कश्मीर मसले पर फिर बातचीत कराने का प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के […]

संयुक्त राष्ट्र: भारत-पाकिस्तान के बीच आपसी संबंधों में आयी कड़वाहट आैर सीमा पार से घाटी में किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने दोनों देशों में कश्मीर मसले पर फिर बातचीत कराने का प्रयास शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ अपनी मुलाकात के जरिये वह कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए दोनों देशों को बातचीत के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस खबर को भी पढ़ेंः पाकिस्तान की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में मना जश्न

यहां एक सवाल के जवाब में गुतारेस ने हंसते हुए कहा कि आपके अनुसार मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो बार मुलाकात क्यों की? किसी व्यक्ति पर कुछ भी नहीं करने का आरोप लग रहा है, लेकिन कई बैठकें हुई हैं. गुतरेस से इस साल जनवरी में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और संघर्ष विराम के उल्लंघनों को लेकर सवाल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें