38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झरिया में कार से 10 लाख नकद बरामद

झरिया : झरिया पुलिस ने रविवार को थाना मोड़ के समीप पीछा कर इनोवा डब्ल्यू बी 02एए 5693 से 10 लाख रुपये नकद बरामद किये. ये नोट दस रुपये मूल्य के थे‍. वाहन में बैठे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें चौथाई कुल्ही हुसैनाबाद निवासी राकेश साव, बोरापट्टी निवासी सोनू कुमार, चालक भालगढ़ा […]

झरिया : झरिया पुलिस ने रविवार को थाना मोड़ के समीप पीछा कर इनोवा डब्ल्यू बी 02एए 5693 से 10 लाख रुपये नकद बरामद किये. ये नोट दस रुपये मूल्य के थे‍. वाहन में बैठे पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें चौथाई कुल्ही हुसैनाबाद निवासी राकेश साव, बोरापट्टी निवासी सोनू कुमार, चालक भालगढ़ा निवासी श्याम सुंदर व दो महिलाएं थीं.
थाना लाने के दौरान दोनों महिलाएं फरार हो गयीं. जानकारी मिलने पर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी झरिया थाना पहुंचे. उन्होंने जब्त नोटों की जांच करवाने की बात कही. डीएसपी ने हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ भी की. झरिया के प्रभारी थानेदार रामाशंकर उपाध्याय ने कहा कि सोमवार को जांच करने इन्कम टैक्स के अधिकारी झरिया पहुंचे‌गे.
रामाशंकर उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चौथाई कुल्ही से कुछ लोग इनोवा कार में 10 लाख रुपये लेकर जा रहे हैं. श्री उपाध्याय ने तत्काल एक टीम गठन कर कतरास मोड़ पर तैनात कर दिया. जैसे ही कार वहां पहुंची, पुलिस ने रोकने का‌ प्रयास किया. चालक चकमा‌ देकर‌ कार भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर कार को थाना मोड़ के समीप पकड़ लिया. कार की जांच करने पर 10 रुपये मूल्य के 10 लाख के नोट बरामद हुए. छापेमारी टीम में सअनि सत्येंद्र नाथ चौबे, लक्ष्मी नारायण महतो, कमलेश तिवारी, एक महिला पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
नोट पर किया दावा
पुलिस को कार से चार बैग मिले. इनमें नोटों की गड्डी रखी हुई थी. ‌चारों बैग से मिले नोटों की गिनती की गयी तो ये दस लाख रुपये हुए. कार में सवार महिलाओं का कोई सामान‌ पुलिस को‌ नहीं मिला. सूत्रों का कहना है कि बरामद नोट जाली हैं, जो अन्यत्र चलाये जाते थे. यह गोरखधंधा‌ पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा था. इससे पूर्व भी जाली नोटों के खेल का खुलासा हुआ था. इस बीच पकड़े गये राकेश साव ने बताया कि वह कटे-फटे नोट बदलने का कारोबार करता है. उसकी भाभी रांची के एक अस्पताल में भर्ती है, जहां परिवार के सदस्य देखने जा रहे थे. 10 लाख रुपया उसका अपना है, जिसे बैंक खाता से निकाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें