34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ड्रग्स संग गिरफ्तार चीनी नागरिकों के मददगार को सीआइडी ने पहचाना

कोलकाता : कोलकाता स्टेशन से भारी मात्रा में 39 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार पांच चीनी नागरिकों को ड्रग्स का धंधा शुरू करने में मदद करनेवालों की पहचान सीआइडी ने कर ली है.सीआइडी सूत्रों के मुताबिक आरोपी चीनी नागरिकों से सख्ती से पूछताछ में कई राज से पर्दा उठा. इसमें यह भी पता […]

कोलकाता : कोलकाता स्टेशन से भारी मात्रा में 39 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार पांच चीनी नागरिकों को ड्रग्स का धंधा शुरू करने में मदद करनेवालों की पहचान सीआइडी ने कर ली है.सीआइडी सूत्रों के मुताबिक आरोपी चीनी नागरिकों से सख्ती से पूछताछ में कई राज से पर्दा उठा. इसमें यह भी पता चला कि उनकी मदद करनेवाले बचौलिए कोलकाता के अलावा नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद समेत महानगरों में रहते हैं.
यही लोग इन्हें ड्रग्स की सप्लाई करते थे. अच्छी क्वालिटी का मंहगा ड्रग्स बनाने में बाकी का माल चीन से मंगवाते थे. अब सीआइडी उन लोगों‍ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने मौत का धंधा शुरू करने में इन लोगों की मदद की थी.
क्या है मामला
गौरतलब कि 30 जून को कोलकाता रेलवे स्टेशन के बाहर से पांच चीन के नागरिकों को दमदम जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया था. उनके पास से 40 करोड़ रूपये की 197 किलो ‘पार्टी ड्रग’ एम्फेटामाइन, मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, चीन की मुद्रा और ट्रेन के टिकट भी जब्त किये गये थे. जिसके बाद से आरोपियों से पूछताछ हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें