38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सिंधू लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में

नानजिंग (चीन) : ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए यहां जापान की अकेनी यामागुची को महिला एकल सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया. पिछले साल जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारने के कारण […]

नानजिंग (चीन) : ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए यहां जापान की अकेनी यामागुची को महिला एकल सेमीफाइनल के संघर्षपूर्ण मैच में सीधे गेम में हराकर लगातार दूसरी बार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया.

पिछले साल जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारने के कारण उप विजेता रही विश्व की तीसरे नंबर की सिंधू ने 55 मिनट तक चले मैच में विश्व में दूसरे नंबर की यामागुची को 21-16, 24-22 से हराया. सिंधू ने मैच के बाद कहा, यह कुल मिलाकर अच्छा मैच था.

उम्मीद है कि इस बार मुझे पिछली बार की तुलना में बेहतर परिणाम मिलेगा. मुझे रविवार के लिये अच्छी तैयारी करनी होगी. इसलिए अभी काम खत्म नहीं हुआ है. इस मैच से पहले सिंधू का यामागुची के खिलाफ रिकार्ड 6-4 था. इस साल दोनों का दो बार मुकाबला हुआ जिसमें उन्होंने एक एक जीत दर्ज की. विश्व चैंपियनशिप में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली 23 वर्षीय सिंधू रविवार होने वाले फाइनल में स्पेन की कारोलिना मारिन से भिड़ेगी जो दो बार की स्वर्ण पदक विजेता हैं.

मारिन ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिंधू को हराकर स्वर्ण पदक जीता था. ओवरऑल मारिन का सिंधू के खिलाफ रिकार्ड 6-5 है. सिंधू ने इस साल जून में मलेशिया ओपन में स्पेनिश खिलाड़ी को हराया था. मारिन ने शनिवार को चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त ही बिंगजियाओ को 13-21 21-16 21-13 से हराकर तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया.

सिंधू शुरू में नर्वस दिखी. उन्हें लय हासिल करने में समय लगा और यामागुची ने तब तक 5-0 की बढ़त बना दी. जब स्कोर 4-8 था तब सिंधू ने लगातार पांच अंक बनाये और 9-8 से बढ़त हासिल कर ली. हालांकि इंटरवल के समय जापानी खिलाड़ी 11-0 से मामूली बढ़त लिये हुए थी. इसके बाद सिंधू ने बेहतर खेल दिखाया तथा लगातार आठ अंक बनाकर 18-12 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद हालांकि दो बार उनका शाट बाहर गया जिससे यामागुची को वापसी का मौका मिला.

भारतीय खिलाड़ी के पास चार ब्रेक प्वाइंट थे और वह इनमें से पहले पर गेम अपने नाम करने में सफल रही. दूसरे गेम में भी शुरू में सिंधू एक समय 2-6 से पीछे थी लेकिन इस भारतीय ने अंतर 7-8 कर दिया. यामागुची ने हालांकि क्रास कोर्ट स्मैश से अंक बनाया और फिर इंटरवल तक 11-7 से बढ़त बनाये रखी.

जापानी खिलाड़ी ने जल्द ही अपनी बढ़त 14-9 कर दिया. इसके बाद एक समय स्कोर यामागुची के पक्ष में 16-12 से आगे थी. सिंधू ने यहां से गजब का जज्बा और अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय दिया और लगातार आठ अंक बनाये.सिंधू ने जल्द ही मैच प्वाइंट हासिल किया लेकिन यामागुची ने इसका बचाव करने के बाद गेम प्वाइंट भी हासिल किया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों में लंबी रैलियां देखने को मिली. सिंधू ने तीसरे मैच प्वाइंट पर मैच अपने नाम किया. तब जापानी खिलाड़ी का शाट बाहर चला गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें