28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

44 करोड़ की सड़क में ‘अनियमितता’ का गोफ

झरिया : धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग पर कतरास मोड़ के समीप बने नये पुल में रविवार को गोफ बनने से हड़कंप मच गया. यहां से गुजरने वाले लोग व वाहन चालक भयभीत हैं. चार दिन पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इससे पूर्व भगतडीह से दुखहरणी धाम के बीच कई जगहों पर दरार पड़ […]

झरिया : धनबाद-सिंदरी मुख्य मार्ग पर कतरास मोड़ के समीप बने नये पुल में रविवार को गोफ बनने से हड़कंप मच गया. यहां से गुजरने वाले लोग व वाहन चालक भयभीत हैं. चार दिन पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इससे पूर्व भगतडीह से दुखहरणी धाम के बीच कई जगहों पर दरार पड़ चुकी है. भारी वर्षा में गार्डवाल भी बह गयी थी. पथ निर्माण विभाग ने बैंक मोड़ से सिंदरी तक मुख्य मार्ग चौड़ीकरण का काम 44 करोड़ रुपये की लागत से कराया था.
41 करोड़ हो चुका भुगतान
सड़क चौड़ीकरण का‌ काम कर रही बालकृष्ण भलोटिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को करीब 41 करोड़ ‌रुपया का भुगतान भी किया जा चुका है. फाइनल बिल का भुगतान बकाया है. भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक सिंह ने सीएम से उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. कहा है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. विभाग की शह पर ठेकेदार ने अनियमितता बरती है. कहीं सड़क में दरार पड़ गयी है तो अब नये पुल के बीच ढलाई धंस गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें