38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : 1300 अस्पतालों में बायो वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था, 183 से मांगा गया जवाब

पटना : राज्य के अस्पतालों में बायो वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था करने में लापरवाह बने हुए हैं. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगातार कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि राज्य में पांच हजार से अस्पतालों में मात्र 27 सौ अस्पतालों […]

पटना : राज्य के अस्पतालों में बायो वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था करने में लापरवाह बने हुए हैं. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से लगातार कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है.

हालात ऐसे हैं कि राज्य में पांच हजार से अस्पतालों में मात्र 27 सौ अस्पतालों में इसकी व्यवस्था करने के लिए प्रदूषण बोर्ड को हलफनामा दिया गया है, जबकि 1300 अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं 111 ऐसे अस्पताल हैं जिन पर शिकायतवाद दायर करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि 27 अस्पतालों के बंद करने के निर्देश देने के बाद भी अस्पतालों की सेहत पर असर नहीं पड़ रहा है.

ऐसे में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से उन 27 अस्पतालों को एक बार फिर नोटिस जारी कर उन अस्पतालों से जवाब मांगा गया है कि क्यों ना उन पर कार्रवाई की जाये. इसमें अरवल के छह, अररिया के 12 औरंगाबाद के 12, बांका के 56, गया 41, भागलपुर के 28, बेगूसराय के 28 सहित कुल 183 अस्पताल चिह्नित किये गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें