32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

#Aaogoalkare : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट : एकतरफा मुकाबले में पूर्णिया ने किशनगंज को 3-0 से किया पराजित

पूर्णिया : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट के भागलपुर जोन के मैच में सोमवार को पूर्णिया ने किशनगंज को 3-0 से हरा दिया. मैच पूर्णिया के झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया. पूर्णिया टीम ने एक तरफा मुकाबला व रोमांचक मुकाबले में किशनगंज टीम को मैच के निर्धारित 60 मिनट के अंदर एक पेनाल्न्टी गोल […]

पूर्णिया : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट के भागलपुर जोन के मैच में सोमवार को पूर्णिया ने किशनगंज को 3-0 से हरा दिया. मैच पूर्णिया के झील टोला फुटबॉल ग्राउंड में खेला गया. पूर्णिया टीम ने एक तरफा मुकाबला व रोमांचक मुकाबले में किशनगंज टीम को मैच के निर्धारित 60 मिनट के अंदर एक पेनाल्न्टी गोल की मदद से पराजित कर दिया. दूसरे हाफ के अंतिम क्षण में पूर्णिया टीम को पेनाल्टी मिला था. टीम के खिलाड़ी राजीव कुमार ने लगातार दो गोल गोल दागकर टीम को निर्णायक विजय दिलायी.

वहीं, बिरजू कुमार ने भी पूर्णिया के पक्ष में एक गोल दागे. खेल के शुरुआती दौर से ही पूर्णिया टीम का दबदबा रहा. पूर्णिया की टीम ने लगातार कई मूव बनाये,लेकिन गोल पोस्ट से टकरा कर या फिर गोलकीपर द्वारा पकड़ लिये जाने के कारण गोल बनाने में नाकाम रही. पूर्णिया की टीम ने मैच शुरु होने के ठीक दसवें मिनट पर राजीव कुमार ने एक गोल दागा. दूसरा गोल पचासवें मिनट पर बिरजू सोरेन ने दागे. तीसरा गोल चौवनवा मिनट एक बार फिर राजीव कुमार ने दाग कर पूर्णिया को जीत दिलायी. मैच के पूरी अवधि में उतार चढ़ाव होता रहा.

मैच में मुख्य निर्णायक असफाक आलम सहरसा, नीतीश कुमार मिश्रा सहरसा, शुभम कुमार मुंगेर व अरुणाभ भाष्कर, पूर्णिया थे. इससे पूर्व समारोह का विधिवत उद्घाटन सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, मेयर सविता देवी, पैनोरमा ग्रुप के डायरेक्टर एवं पूर्णिया टीम के प्रायोजक संजीव मिश्रा, बिहार विकास मोर्चा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेंद्र यादव, बाघमारा फुटबॉल के अध्यक्ष मायाराम उरांव, संतोष ट्रॉफी के बिहार कोच एवं पूर्व कप्तान बीएन गांगुली ने गुब्बारे उड़ाकर किया. सांसद कुशवाहा ने दोनों टीमों के साथ मैदान में किक मारकर इस फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की.

इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा संघ के संयुक्त सचिव नीरज कुमार सिन्हा, हैंडबॉल की सचिव रीना बाखला, राकेश कुमार, राजेश गोस्वामी,रंजीत चौधरी, श्रीनगर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ब्रज किशोर भारती आदि मौजूद थे. पूर्णिया निगम की महापौर सविता देवी ने विजेता टीम को पांच हजार और उपविजेता टीम को ढाई हजार नकद रुपये पुरस्कार से नवाजा. मंच संचालन जिला क्रीड़ा संघ के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कर रहे थे.

ये भी पढ़ें… #Aaogoalkare : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट में अब तक सबसे बड़ा स्कोर, पूर्व रेलवे जमालपुर ने लखीसराय को 8-0 से रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें