28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

क्या इस बार भी झारखंड से कोई महिला नहीं पहुंच पायेगी लोकसभा? जानें अबतक कौन-कौन बनीं सांसद…

-रजनीश आनंद-लोकसभा चुनाव नजदीक है अगले महीने संभवत: तारीखों की घोषणा हो जाये. ऐसे में सभी राजनीतिक दल रेस हैं. चुनाव जीतने के लिए रणनीतियां बननी शुरू हो गयी है. सरकार उपलब्धियां गिना रही है, तो विपक्ष सरकार की नाकामी. इन सब के बीच एक सवाल है, जो झारखंड के लिए मौजूं है. क्या इस […]

-रजनीश आनंद-

लोकसभा चुनाव नजदीक है अगले महीने संभवत: तारीखों की घोषणा हो जाये. ऐसे में सभी राजनीतिक दल रेस हैं. चुनाव जीतने के लिए रणनीतियां बननी शुरू हो गयी है. सरकार उपलब्धियां गिना रही है, तो विपक्ष सरकार की नाकामी. इन सब के बीच एक सवाल है, जो
झारखंड के लिए मौजूं है. क्या इस बार कोई महिला उम्मीदवार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगी?

पिछले लोकसभा चुनाव में झारखंड से कोई महिला सांसद नहीं चुनी गयीं थी. यह एक सच्चाई है कि किसी बड़ी पार्टी ने महिला उम्मीदवारों पर अपना विश्वास नहीं जताया था और किसी महिला को टिकट नहीं दिया था. पिछले चुनाव में 17 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में थीं, जिनमें से 16 की जमानत जब्त हो गयी थी, एकमात्र उम्मीदवार खूंटी से दयामनी बारला थीं, जिनकी जमानत जब्त नहीं हुई थी. दयामनी बारला को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पायीं थीं. इस बार भी महिलाओं पर राजनीतिक पार्टियां ज्यादा विश्वास दिखा पायेंगी इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है.

कैसा रहा है इतिहास

झारखंड गठन के बाद यहां के 14 लोकसभा सीट पर महिला का वर्चस्व बहुत कम ही रहा और यहां से चुनी गयीं महिला सांसदों की संख्या अंगुली पर गिनी जा सकती है. 15वीं लोकसभा में भी झारखंड से कोई महिला सांसद नहीं थीं, 14वींलोकसभा में खूंटी से कांग्रेस सांसद सुशीला केरकेट्टा और जमशेदपुर से जेएमएम से सुमन महतो चुनी गयीं थीं. 13वीं लोकसभा में दो महिला सांसद झारखंड से चुनी गयीं थीं, जिनमें जमशेदपुर से आभा महतो और धनबाद से रीता वर्मा शामिल थीं.

2014 के चुनाव में देश भर में महिलाओं की भागीदारी

2014 के लोकसभा चुनाव में देशभर में मात्र 402 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था, जिनमें से 66 महिला उम्मीदवार लोकसभा तक पहुंचीं. जिनमें से 133 महिला उम्मीदवार निर्दलीय थीं, 39 को आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था, कांग्रेस ने 33 महिला को टिकट दिया, भाजपा ने 20 को, बीएसपी ने 16 को, समाजवादी पार्टी ने 16 और तृणमूल कांग्रेस ने 12 महिला उम्मीदवार को टिकट दिया था. यहां गौर करने वाली बात यह है कि बीएसपी और टीएमसी की अध्यक्ष महिला हैं.

झारखंड में महिला नेतृत्व का अभाव

यूं तो झारखंडी महिलाएं काफी सशक्त होती हैं लेकिन राजनीति में उनका नेतृत्व उस तरह से नहीं दिखता जितना सामाजिक स्तर पर दिखता है. जो महिलाएं राजनीति में सक्रिय दिखती हैं, उनमें से बहुसंख्यक परिवार के बल पर राजनीति में आयीं हैं. अपने दम पर राजनीति करने वाली महिलाएं झारखंड में बहुत कम हैं और जो हैं उनपर राजनीतिक पार्टियां विश्वास नहीं दिखाती हैं.

Read more :

भारतीय राजनीति में नहीं मिला है आज भी महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व, जानें कैसा रहा है इतिहास?

लोकसभा चुनाव में महिलाओं के मुद्दे होंगे अहम, सत्ता और संसाधन में भागीदारी सुनिश्चित की जाये : दयामनी बारला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें