26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

माली के रिसोर्ट पर संदिग्ध जिहादी हमला, दो की मौत

बमाको (माली) : माली की राजधानी बमाको में विदेशी सैलानियों के बीच लोकप्रिय एक रिसोर्ट में संदिग्ध जिहादी ‘अल्लाह-हू-अबकर’ बोलते हुए घुस गये. थोड़ी देर के लिए 30 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया और कम से कम दो लोगों को मार डाला. करीब दो साल पहले बमाको में एक आलीशान होटल पर इसी […]

बमाको (माली) : माली की राजधानी बमाको में विदेशी सैलानियों के बीच लोकप्रिय एक रिसोर्ट में संदिग्ध जिहादी ‘अल्लाह-हू-अबकर’ बोलते हुए घुस गये. थोड़ी देर के लिए 30 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया और कम से कम दो लोगों को मार डाला.

करीब दो साल पहले बमाको में एक आलीशान होटल पर इसी तरह का हमला हुआ था, जैसा कंगबा ले कैंपमेंट रिसोर्ट पर हुआ है. यह अशांत देश के दक्षिणी इलाके में स्थित है. सुरक्षा बलों ने बंदूकधारियों से मौके पर मोरचा लिया और वे रविवार की शाम तक हमलावरों की तलाश में जुटे रहे. हालांकि, हमलावर फरार हो गये.

जिहादी हमले में माली के तीन सैनिकों की मौत

आसपास के निवासियों ने गोलियों की आवाज सुन कर और हवा में धुआं देख कर हमले की रिपोर्ट की. एक इमारत में आग भी लग गयी है.

सुरक्षा मंत्री सलीफ ट्रोरे ने कहा, ‘यह जिहादी हमला है. माली के विशेष बलों ने दखल दिया है. फ्रांस के आतंकवाद निरोधक बल के संयुक्त राष्ट्र के सैनिक उनकी सहायता की है. दुर्भाग्यवश फिलहाल दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें फ्रैंको गैबून शामिल हैं. दूसरे शव की पहचान नहीं हुई है.’

तमिलनाडु से गिरफ्तार जिहादी ने कबूला, सेना से लड़ने के लिए ISIS देता था 100 डालर

माली की सेना ने एक बयान में कहा कि बंदी बनाये गये कम से कम 32 लोगों को मुक्त करा लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक हमलावर जख्मी हो गया है और उसने अपने हथियार छोड़ दिये हैं. वह विस्फोटक सामग्री से भरी बोतलें भी छोड़ कर गया है. सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कम से कम 14 लोग जख्मी हुए हैं, जिसमें माली के और विदेशी लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें