26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जेइइ मेंस परीक्षा का रिजल्ट निकला, रांची का पीएन आदित्य बना झारखंड टॉपर

रांची : सीबीएसइ ने आइआइटी में प्रवेश को लेकर आयोजित जेइइ मेंस 2015 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. झारखंड के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है. बोकारो से करीब 800 और धनबाद से 300 छात्रों के सफल होने की खबर है. अब तक मिली सूचना के […]

रांची : सीबीएसइ ने आइआइटी में प्रवेश को लेकर आयोजित जेइइ मेंस 2015 परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. झारखंड के 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है. बोकारो से करीब 800 और धनबाद से 300 छात्रों के सफल होने की खबर है.
अब तक मिली सूचना के मुताबिक जेवीएम श्यामली, रांची के पीएन आदित्य ने 360 अंकोवाली परीक्षा में सबसे अधिक 314 अंक लाकर झारखंड टॉपर बना है. दूसरे और तीसरे स्थान पर आनेवाले प्रांजल प्रसून (311) और शशांक शेखर (305) भी जेवीएम श्यामली के ही छात्र हैं.
24 मई को जेइइ एडवांस परीक्षा
जेइइ एडवांस परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ स्कोर 105 अंक, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 70 अंक, अनुसूचित जाति के लिए 50 अंक और अनुसूचित जनजाति के लिए 44 अंक तय किया गया है. डेढ़ लाख छात्र-छात्रएं मई माह में होनेवाली जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे. दो मई से सात मई तक जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए निबंधन होगा. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 मई को तीन घंटे की जेइइ एडवांस परीक्षा ली जायेगी. जेइइ मेंस की रैकिंग सीबीएसइ 12वीं के रिजल्ट के बाद घोषित की जायेगी.
360 अंकों की हुई थी परीक्षा
जेइइ मेंस की परीक्षा चार और 11 अप्रैल को ली गयी थी. कुल 360 अंकों की इस परीक्षा में देश भर क 13.56 लाख छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. 90 प्रश्न फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय से पूछे गये थे. एक-एक प्रश्न चार अंकों का था. इस बार गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किग भी की गयी.
राज्य से 1500 विद्यार्थियों के सफल होने की सूचना
झारखंड के टॉप टेन
नाम अंक
1. पीएन आदित्य, रांची 314
2. प्रांजल प्रसून, रांची 311
3. शशांक शेखर, रांची 305
4. आकाश दत्ता 300
5. उत्कर्ष सिन्हा, रांची 296
6. रिभू निरेक 288
7. साम्यक 285
8. कुमार सौरभ 283
8. रोहित राज 283
8. प्रत्युष आनंद 283
9. सुमित खंडेलवाल 278
10. उत्कर्ष त्यागी 277
जेइइ एडवांस परीक्षा के लिए कट ऑफ स्कोर
सामान्य 105 अंक
ओबीसी 70 अंक
एससी 50 अंक
एसटी 44 अंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें