26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तीन माह से जलजमाव महामारी की आशंका

बहादुरपुर : खराजपुर पंचायत के बसेरा कॉलोनीवासी पिछले तीन महीने से नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं. तीन महीने से इस मुहल्ले में जलजमाव है. जमा पानी को तैर कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है. आश्चर्यजनक पहलू यह है कि आज तक इस समस्या की ओर किसी की नजर नहीं गयी है. यह […]

बहादुरपुर : खराजपुर पंचायत के बसेरा कॉलोनीवासी पिछले तीन महीने से नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं. तीन महीने से इस मुहल्ले में जलजमाव है. जमा पानी को तैर कर लोगों को आवागमन करना पड़ता है. आश्चर्यजनक पहलू यह है कि आज तक इस समस्या की ओर किसी की नजर नहीं गयी है. यह स्थिति तब है जबकि मोहल्लावासियों की ओर से इसकी शिकायत जिलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को जा चुकी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

लोगों की मानें तो हल्की बरसात में ही इस मुहल्ले में पानी जमा हो जाता है. पिछले तीन महीना से इस मोहल्ला में बारिश का पानी भरा हुआ है. आलम यह है कि लोगों को घर से बाहर निकलने में भी परेशानी होती है. अपने कैंपस से सड़क पर आते ही पानी में पांव डालना पड़ता है. ऋषि कुमार लाल, विजय मल्लिक, किशोर कुमार, संजय मल्लिक, अरुण प्रसाद, दानी कुमार, प्रदीप कर्ण,
सुरेश झा, मनीष कुमार, तृप्ति नारायण लाल, शीतल लाल समेत दर्जनों स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से हम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसकी शिकायत जिला पदाधिकारी से भी की, परंतु अब तक इस पर कोई पहल नहीं हो सकी है. हम लोगों के बच्चे को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है. अगर एक सप्ताह के अंदर इस मोहल्ला से पानी की निकासी नहीं की गई, तो मजबूरन हम लोग लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर प्रदर्शन करेंगे. मालूम हो कि मोहल्ला में करीब 500 से अधिक लोगों का आशियाना है. बरहेता गांव में नाला पर कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा घर बना लिया गया है. इस कारण पानी की निकासी बाधित है. हालात यह है की सांप, कीड़े-मकोड़े दिन में ही नजर आते हैं. विशेषकर रात में लोग घर से बाहर निकलने में खौफ खाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें