26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ट्रक से 4500 किलो पोस्ता का छिलका जब्त

दो तस्कर गिरफ्तार, एक यूपी का निवासी जब्त माल का बाजार मूल्य 10 लाख रुपये मालदा. ट्रक में लदे पोस्ता के छिलके के साथ उत्तर प्रदेश और कालियाचक के दो तस्करों को इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि पोस्ते के छिलके का इस्तेमाल मादक द्रव्य के रूप में होता है. […]

दो तस्कर गिरफ्तार, एक यूपी का निवासी
जब्त माल का बाजार मूल्य 10 लाख रुपये
मालदा. ट्रक में लदे पोस्ता के छिलके के साथ उत्तर प्रदेश और कालियाचक के दो तस्करों को इंगलिश बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि पोस्ते के छिलके का इस्तेमाल मादक द्रव्य के रूप में होता है. शनिवार देर रात यह गिरफ्तारी मालदा शहर के रथबाड़ी इलाके में एनएच-34 से हुई. हालांकि इस बीच गाड़ी चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक से करीब साढ़े चार हजार किलो पोस्ते का छिलका बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्करों का नाम इजराइल शेख और मोहम्मद युसूफ है.
इजराइल का घर कालियाचक थाने के नारायणपुर गांव और युसूफ का घर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवीपुर गांव में है. पुलिस ने बताया कि ट्रक पर लदे पोस्ते के छिलके का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये है. शनिवार रात को इंगलिश बाजार थाना पुलिस को इस तस्करी के बारे में गुप्त सूत्रों से खबर मिली थी. पता चला था कि पोस्ते का छिलका कालियाचक से दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा है. यह खबर मिलने के बाद पुलिस ने रथबाड़ी इलाके में नाकेबंदी की. ट्रक कालियाचक से सिलीगुड़ी की ओर जा रहा था. रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने इस ट्रक को रथबाड़ी स्टैंड के पास रुकवाया. ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें लदा पोस्ता का छिलका बरामद हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक पर उत्तर प्रदेश का नंबर लगा हुआ है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि माल उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था. उत्तर प्रदेश का गिरफ्तार तस्कर मोहम्मद युसूफ इससे पहले भी कई बार कालियाचक और वैष्णवनगर इलाके से मादक पदार्थों की तस्करी करता रहा है.पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि इस तस्करी से जुड़े हुए अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें