26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अफसरों ने लिया स्थल का जायजा

तैयारी. आज मुरलीभरहवा में चंपारण स्मृति समारोह का सीएम करेंगे उद्घाटन चंपारण सत्याग्रह बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के देखरेख में पिछले एक सप्ताह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त ने भी आकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले लिया है. वहीं मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा […]

तैयारी. आज मुरलीभरहवा में चंपारण स्मृति समारोह का सीएम करेंगे उद्घाटन

चंपारण सत्याग्रह
बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह के देखरेख में पिछले एक सप्ताह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. तिरहुत प्रमंडलीय आयुक्त ने भी आकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले लिया है. वहीं मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था किया गया है.
इस बावत डीएम लोकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने बुधवार को भी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. बुधवार को वहां पूर्वाभ्यास भी कराया गया. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को डीएम एसपी ने संबोधित करते हुए कई आवश्यक निर्देश भी दिया.
मुख्यमंत्री के मुरली भरहवा आगमन पर डीएम एवं एसपी स्वयं उपस्थित रहकर आगवानी एवं सौजन्नता प्रदर्शित करेंगे. मुख्यमंत्री के पश्चिम चम्पारण जिला भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर नरकटियागंज अनुमंडल में विधि-व्यवस्था का वरीय प्रभार अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज को सौंपा गया है. साथ ही अपर समाहर्ता मो अंसार अहमद, एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोहम्मद कासिम, भ्रमण कार्यक्रम के वरीय प्रभार का दायित्व दिया गया है.
जीविका की दीदी भी होंगी कार्यक्रम में शामिल
राज्य में महिलासशक्तिकरण एवं महिला रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम चलाने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में गठित जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को भी कार्यकम में भाग लेने के आमंत्रित किया गया है. इनके कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था भी स्थानीय स्तर पर की गयी है. वहीं कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. कार्यक्रम की तैयारी में जुटे एक अधिकारी की मानें तो केवल पांच से सात हजार जीविका दीदी के भाग लेने की संभावना है.
मुख्य बातें
दोपहर के ढाई बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे मुरली भरहवा, स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हुआ कार्यक्रम स्थल
मुख्यमंत्री के साथ आयेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी
डीएम पहुंचे मुरलीभरहवा गांव, अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
सीएम को सौंपेगे ज्ञापन
बेतिया . सत्याग्रह रिसर्च फाउण्डेसन के द्वारा चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष पर आयोजित समारोह के लिखित प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा़ फाउंडेशन के सचिव एजाज अहमद ने कहा कि हजारीमल धर्मशाला का तैल चित्र मुख्यमंत्री को दिया जायेगा़
साथ ही बेतिया में विश्वविद्यालय स्थापित किये जाने की उनसे मांग की जायेगी़ संग्राहालय संचालित करने के साथ ही वृंदावन, कुमारबाग और भितहरवा मुरलीभरवा में खादीग्राम उद्योग और चरखा संग्राहालय स्थापित किये जाने संबंधी मांगपत्र को रखा जायेगा़
अन्य मांगोें में बेतिया रेलवे स्टेशन का नाम सत्याग्रह भूमि बेतिया रखा जाये और बेतिया मीना बाजार को विकसित करने , हजारीमल धर्मशाला को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर पर्यटन से जोड़ने आदि संबंधी मांगों को भी सीएम के समक्ष रखेंगे़ बेतिया राज के जमीन को निबंधित कर वर्षो से रह रहे लोगों को निबंधित किया जाये़ इन के साथ अन्य मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया जायेगा.
कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण आज
बेतिया. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष को लेकर गुरूवार को गौनाहा प्रखंड के भितिहरवा स्थित भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट भवन का उद्घाटन तथा कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन भितिहरवा आश्रम रोड में सुबह 11 बजे दोपहर के 12.30 बजे तक होगा.
सीएम का कार्यक्रम
1.00 बजे: स्थानीय कलाकारों एवं अन्य कलाकारों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से संबंधित भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
2.00 बजे: मुख्यमंत्री पटना से हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना
2.30 बजे: मुख्यमंत्री बिहार का कार्यक्रम स्थल पर आगमन
2.35 बजे: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पं. राजकुमार शुक्ल के चित्र पर पुष्प अर्पित
2.40 बजे: मुख्यमंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत
2.45 बजे: मुख्यमंत्री द्वारा दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन
2.47 बजे: जिलाधिकारी द्वारा स्वागत भाषण
2.50 बजे: स्थानीय विद्यालय के बालिकाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति
300 बजे: नाटिका की प्रस्तुति
3.20 बजे: विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
3.40 बजे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन
5.00 बजे: मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें