27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के विरोध में ग्रामीणों का थाने पर हमला, पुलिस ने की यह कार्रवाई

मोतिहारी : बिहार के पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी के चकिया प्रखंड अंतर्गत कुंअरपुर के पंचायत की मुखिया मालती देवी के बेटे की हत्या के विरोध में आज लोग अचानक उग्र हो उठे. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पिपरा थाने का घेराव किया. उसके थोड़ी ही देर बाद लोग उग्र हो उठे और पथराव करना […]

मोतिहारी : बिहार के पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी के चकिया प्रखंड अंतर्गत कुंअरपुर के पंचायत की मुखिया मालती देवी के बेटे की हत्या के विरोध में आज लोग अचानक उग्र हो उठे. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पिपरा थाने का घेराव किया. उसके थोड़ी ही देर बाद लोग उग्र हो उठे और पथराव करना शुरू कर दिया. कुछ देर बाद पुलिस ने अपने बचाव में आंसू गैस के गोले छोड़े और लोगों को दौड़ाया. भिड़ को उग्र होते देख पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज की और लोगों को वहां से खदेड़ दिया. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं.

सोमवार को हुई थी हत्या

गौरतलब हो कि चकिया के कुंअरपुर पंचायत की मुखिया मालती देवी के पुत्र टुनटुन ठाकुर उर्फ राजकुमार ठाकुर (25) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार की शाम पीपरा थाना क्षेत्र के हरदियाबाद पुल के पास हुई थी. बाइक सवार अपराधियों ने टुनटुन को पीछे से मारी. घटना के बाद घायल को मोतिहारी स्थित एक नर्सिंग होम में ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है. बता दें कि एक मई 2015 को राजकुमार ठाकुर के मुखिया पिता वीरेंद्र ठाकुर की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अभी स्व ठाकुर की मां मुखिया हैं. मृतक के भाई विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि राजकुमार

चकिया में मुखिया
जानकारी के मुताबिक मुखिया पुत्र रुपये निकालने के लिए हरदियाबाद स्थित बैंक गया था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मोतिहारी स्थित एक निजी नर्सिंग होम लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी व पिता के हत्याकांड में मुकदमा उठाने को लेकर धमकी की बात सामने आयी है. मृतक के भाई ने पुष्कर, पप्पू व सोनू नामक व्यक्ति से रंजिश की जानकारी दी. इधर, मुखिया पुत्र की मौत की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में शुभचिंतकों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घर में चीख-पुकार मची है. मृतक की मां सूचना के बाद से रोते-रोते बेहोश हो जा रही है. डीएसपी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि अपराधियों की खोज में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें