26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज धनतेरस, बन रहे हैं पांच शुभ योग, आप अपनी राशि के अनुसार इन चीजों की करें खरीदारी

कोलकाता: मंगलवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर पूरे राज्य में धनतरेस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जारहाहै. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित नेइससंबंध में बताया है कि धनतेरस से ही पांच दिनों तक दीपावली का पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के प्रणेता भगवान […]

कोलकाता: मंगलवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर पूरे राज्य में धनतरेस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जारहाहै. ज्योतिषाचार्य सुशील पुरोहित नेइससंबंध में बताया है कि धनतेरस से ही पांच दिनों तक दीपावली का पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवंतरी के पूजन के साथ कुछ नयी चीज खरीदने का खास महत्व होता है. इस दिन खरीदारी करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और राशि के अनुसार अगर चीजों की खरीदारी की जाय तो सालभर कभी भी पैसों की कमी नहीं रहेगी.

श्री पुरोहित ने बताया कि इस धनतेरस को पांच शुभ योग बन रहे हैं, जो अत्यंत लाभ देने वाले हैं. पांच शुभ योग 19 साल बाद एक दिन में रहेंगे. इस बार धनतेरस सुबह से देर रात तक मंगलकारी और लाभदायक रहेगा. धनतेरस पर मंगलवार और प्रदोष का होना अति शुभ है. उन्होंने बताया कि इस मुहूर्त में शुभ कार्य, लेन-देन भी शुभ माना जाता है. शाम के समय प्रदोष काल (सांय कालीन पूजा के बाद) ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा का खरीदारी का विशेष महत्व होता है. उन्होंने बताया कि इस दिन दिन ढलने के बाद मिट्टी के दीये को रखकर उसमें तिल भरें और फिर दीप प्रज्ज्वलित करें. दीये को दक्षिण दिशा में रखकर पवित्र मन करें. इससे यमराज प्रसन्न होते हैं. साथ ही भगवान कुबेर और धनवंतरी को खीर का भोग लगायें. पुष्प, अबीर, गुलाल, रोली अर्पण करें. इसके बाद एक दीपक को घर के दरवाजे पर भी रखें.


क्‍या है पूजा का मुहूर्त?

धनतेरस पर पूजा का समय – 19:32 अपराह्न से 20:18 बजे तक
प्रदोष काल –17:49 बजे से 20:18 अपराह्न

वृषभ काल – 19:32 अपराह्न से 21:33 बजे तक
17 अक्तूबर, 2017 को त्रयोदशी तिथि सुबह 12 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी.

18 अक्तूबर, 2017 को त्रयोदशी तिथि सुबह 8 बजे समाप्‍त होगी.
सूर्योदय के बाद शुरू होने वाले प्रदोषकाल के दौरान लक्ष्मी पूजा की जानी चाहिए.

क्या है खरीदारी का मुहूर्त?

सुबह 9.55 बजे से अपराह्न 1 बजे तक

अपराह्न 2.20 बजे से 3.00 बजे तक
शाम 18.42 से 8.20 बजे तक

रात 21.50 से 11.30 बजे तक

मेष राशि: मूंगा धातु, ताम्र पात्र, लाल वस्त्र, सोना, चांदी, बर्तन, गहने, हीरा, वस्त्र खरीदना शुभ होगा.

वृष राशि : सफेद वस्त्र,चांदी की वस्तु, ओपल रत्न,पीतल, कांसा, हीरा, कम्प्यूटर, बर्तन आदि की खरीदारी शुभ रहेगी.

मिथुन राशि: स्टील धातु, पन्ना, हरे कपड़े, फल खरीदना फायदेमंद रहेगा.

कर्क राशि : सफेद वस्तु, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना अच्छा रहेगा.
सिंह राशि: सोना, गुलाबी वस्त्र, कांस्य धातु, माणिक्य रत्न.

कन्या राशि: ताम्र पात्र, हरा कपड़ा, पन्ना रत्न, फल.

तुला राशि: श्वेत वस्त्र, ओपल रत्न, सोना-चांदी.

वृश्चिक राशि: लाल वस्त्र, तांबे का पात्र, मूंगा.
धनु राशि: सोना, पीला कपड़ा, अष्टधातु, पुखराज रत्न, पीले रंग का फल खरीदें.

मकर और कुंभ राशि: अष्टधातु, स्टील, श्याम वस्त्र, नींबू खरीदें.

मीन राशि: सोना, अष्टधातु, पीला कपड़ा, पुखराज रत्न, पीले फल की खरीदारी करना शुभ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें