25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा को ले बाहर से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़

पैर रखने तक की जगह नहीं, किसी तरह खड़ा होने की जगह बनाते भागलपुर : दुर्गा पूजा शुरू हो गया है और लोग अपने घर लौटने लगे हैं. आजकल बाहर से आनेवाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं है तो उनको अधिक परेशानी हो रही है. […]

पैर रखने तक की जगह नहीं, किसी तरह खड़ा होने की जगह बनाते

भागलपुर : दुर्गा पूजा शुरू हो गया है और लोग अपने घर लौटने लगे हैं. आजकल बाहर से आनेवाली ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है. जिन यात्रियों का टिकट कन्फर्म नहीं है तो उनको अधिक परेशानी हो रही है. सबसे खराब स्थिति जनरल बोगी की रहती है. पूरी बोगी में ठसाठस भीड़ भरी रहती है. भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ, साप्ताहिक एक्सप्रेस में काफी भीड़ रहती है. इन ट्रेनों में वेटिंग भी तीन सौ से अधिक चल रहा है. इस कारण टिकट को कन्फर्म करानेवाले दलालों की चांदी है.
तत्काल टिकट काउंटर पर आरपीएफ की नजर. इधर टिकट की कालाबाजारी को रोकने और टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ टिकट काउंटरों पर नजर रखे हुए है. वह इस बात की निगरानी कर रहा है कि जो लोग सुबह से लाइन लगा कर काउंटर पर तत्काल टिकट का टोकन लेने के लिए खड़े हैं,उन्हें टोकन मिल रहा है कि और मिल रहा है किस नंबर का है. अभी टिकट दलाल अपने कई लोगों को इसके लिए लाइन में लगाये रखता है. दलालों के कई लड़के भी काउंटर पर खड़े रहते हैं और तत्काल टिकट कटा लेते हैं.
चला चेकिंग अभियान. वहीं रेलवे की टीटीइ की टीम ने शनिवार को एक नंबर प्लेटफॉर्म पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान प्रभारी सीआइटी के नेतृत्व में चलाया गया. पूजा को देखते हुए यह अभियान चलाया गया है. इस अभियान में हर यात्री से टिकट की जांच की जा रहा थी.
यात्रियों व ट्रेनों की सेफ्टी पर विशेष फोकस
ट्रेन दुर्घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. सेफ्टी नियम और ट्रेनों की स्थिति का जायजा लेने जल्द ही डीआरएम भागलपुर आयेंगे. डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले यात्रियों व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर ट्रैक की स्थिति का निरीक्षण करेंगे. ट्रैकों की अभी जो स्थिति है, उसमें बदलाव की जरूरत है. डीआरएम के साथ इंजीनियरिंग सेल की टीम भी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें