वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के नये राजदूत एस जयशंकर का यहां स्वागत करते हुए कहा कि भारत एवं अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं.
व्हाइट हाउस के ओवल आफिस में औपचारिक रुप से परिचय पत्र देने के अवसर पर कल ओबामा ने जयशंकर का वाशिंगटन में गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें उनकी जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक निभाने की शुभकामनाएं दीं.
भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत एवं अमेरिका मिलकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. इसमें कहा गया, जयशंकर ने राष्ट्रपति ओबामा से की गयी अपनी टिप्पणी में भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें एवं मिशेल ओबामा को शुभकामनाएं दी. जयशंकर ने ओबामा को द्विपक्षीय संबंधों के महत्वपूर्ण स्तंभों यथा आर्थिक संबंध एवं व्यापार रिश्तों, रक्षा एवं सुरक्षा, उर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं वैश्विक मुद्दों सहित प्रमुख स्तंभों का विस्तार करने की प्रतिबद्धता जतायी.
जयशंकर के अलावा ओबामा ने पाकिस्तान, ट्यूनीशिया, पापुआ न्यू गिनी, बेल्जियम एवं कतर सहित अन्य नये राजदूतों के औपचारिक परिचय पत्र हासिल किये.पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी अमेरिका में देश के नये राजदूत हैं.
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, परिचय पत्र प्रस्तुत करना एक पारंपरिक समारोह है जिससे वाशिंगटन में किसी राजदूत के कामकाज की औपचारिक शुरुआत होती है. चीन में भारत के पूर्व राजदूत रह चुके जयशंकर ने भारत अमेरिका परमाणु करार को करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. जयशंकर पिछले दिसंबर में अमेरिका में पहुंचे थे. उस दौरान भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े को कथित वीजा धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार के बाद भारत एवं अमेरिका के रिश्तों में खटास आ गयी थी.