19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता मलेशियाई विमान का सुराग नहीं,पासपोर्ट चोरी मामले की जांच

कुआलालम्पुर : 239 यात्रियों को लेकर बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान का घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. उधर , मलेशियाई प्रशासन ने एक ईरानी व्यक्ति से जुड़े रहस्य की जांच शुरु कर दी है जिसने चोरी गए पासपोर्ट पर विमान में सवार होने […]

कुआलालम्पुर : 239 यात्रियों को लेकर बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान का घटना के चार दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. उधर , मलेशियाई प्रशासन ने एक ईरानी व्यक्ति से जुड़े रहस्य की जांच शुरु कर दी है जिसने चोरी गए पासपोर्ट पर विमान में सवार होने वाले दो यात्रियों के लिए टिकट बुक किए थे.

मलेशियाई एयरलाइंस ने एमएच 370 विमान की जांच के दायरे को बढ़ा दिया है और प्रशासन उन दो लोगों के बारे में ट्रेवल एजेंटों से पूछताछ कर रहा है जो एक इतालवी और एक आस्ट्रियाई नागरिक के चोरी गए पासपोटरे पर विमान में सवार हुए थे. साथ ही प्रशासन यह भी जांच कर रहा है कि उड़ान में चेक इन करने वाले पांच लोग विमान में सवार क्यों नहीं हुए.

बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 777 200 विमान में 227 यात्री सवार थे जिनमें पांच भारतीय , एक भारतीय मूल का कनाडाई और चालक दल के 12 सदस्य भी शामिल थे. कानून प्रवर्तन से जुड़े एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि एफबीआई अपने डाटाबेस से यात्रियों के अंगूठों के निशान खंगाल रहा है. अंगूठों के ये निशान कुआलालम्पुर में चेक इन करते समय लिए गए थे और इन्हें मलेशियाई सरकार ने दुनियाभर में खुफिया और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा किया है.

सीएनएन ने थाई पुलिस के हवाले से दी गयी रिपोर्ट में बताया है कि काजिम अली नामक एक ईरानी व्यक्ति ने दो लोगों को अपना मित्र बताते हुए उनके लिए एक तरफ का टिकट खरीदा था जो यूरोप अपने घर जाना चाहते थे. पुलिस ने बताया कि अली ने शुरुआत में फोन से टिकटों की बुकिंग की और अली ने खुद या किसी अन्य ने उसकी ओर से टिकटों के लिए नकद भुगतान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें