12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में मदद के लिए टीम भेजी

वाशिंगटन : अमेरिका ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में अधिकारियों की मदद के लिए अपने विशेषज्ञों की एक टीम एशिया भेजी है. माना जाता है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे. मलेशिया एयरलाइंस के विमान-उड़ान संख्या एमएच 370 का पता लगाने के प्रयासों में […]

वाशिंगटन : अमेरिका ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में अधिकारियों की मदद के लिए अपने विशेषज्ञों की एक टीम एशिया भेजी है. माना जाता है कि यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें पांच भारतीयों सहित 239 लोग सवार थे. मलेशिया एयरलाइंस के विमान-उड़ान संख्या एमएच 370 का पता लगाने के प्रयासों में मदद के लिए अमेरिका द्वारा भेजी गई टीम में राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और बोइंग के सदस्य भी शामिल हैं. अमेरिकी नौसेना ने अपनी ओर से एक गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर को वियतनाम के दक्षिणी तट भेजा है. लापता हुआ विमान बीजिंग जा रहा था. इसमें 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने एक बयान में कहा कि विमान के ठिकाने का पता लग जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन प्रोटोकाल के तहत यह तय होगा कि जांच का नेतृत्व कौन सा देश करेगा.बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका से यात्रा में काफी समय लगने की वजह से एनटीएसबी ने क्षेत्र में जांचकर्ताओं की टीम भेजी है जिससे कि वे अमेरिकी मदद की पेशकश करने के लिए तैनात हो सकें. उनके साथ बोइंग और संघीय उड्डयन प्रशासन के तकनीकी सलाहकारों की टीम भी है.’’ बोइंग ने एक बयान में कहा कि वह तकनीकी सलाहकार के रुप में अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की टीम से जुड़ेगी. बोइंग 777-200 उड़ान एमएच 370 शुक्रवार की रात लापता हो गई थी. इसमें 14 देशों के लोग सवार थे. वियतनामी वायु सेना के विमानों ने वियतनाम के दक्षिणी छोर पर तेल की दो बड़ी परतों का पता लगाया है. संदेह है कि ये लापता विमान से संबंधित हैं.

अमेरिकी कंपनी ने कहा, लापता मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान में उसके 20 कर्मी थे

टैक्सास की एक सेमीकंडक्टर कंपनी ने कहा है कि लापता हुए मलेशियाई एयरलाइन्स के विमान में उसके 20 कर्मचारी थे. कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेग लोव ने कल बताया कि फ्लाइट एमएच370 में फ्रीस्केल सेमीकंडक्टर के 20 कर्मचारी थे। इनमें से 12 लोग मलेशिया से और अन्य 8 चीन से थे.उन्होंने बयान में आगे कहा है ‘‘फिलहाल हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. हमारी संवेदनाएं प्रभावितों के साथ हैं.’’ बचाव कर्मी अब भी दो इंजन वाले इस विमान की तलाश कर रहे हैं जो 239 लोगों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए रवाना हुआ था.

मलेशिया के पूर्वी तट और दक्षिणी वियतनाम के बीच अचानक यह विमान रडार से लापता हो गया था जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी खोज की जा रही है.विमान के लापता होने के 24 घंटे से अधिक समय हो चुके हैं लेकिन अब तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है. यात्रियों की सूची के अनुसार, विमान में एक शिशु सहित 153 चीनी नागरिक 38 मलेशियाई, 7 इंडोनेशियाई, 6 ऑस्ट्रेलियाई, 5 भारतीय, 4 फ्रांसीसी, एक शिशु सहित 3 अमेरिकी और एक डच नागरिक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें