13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने यूक्रेन की सरकार को हिंसा को लेकर आगाह किया

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन की सरकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ निपटते समय संयम बरतने को कहा है और आगाह किया कि हिंसा के और भड़कने पर ‘अगर लोगों ने अपनी सीमा पार की ’ तो इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं. मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने यूक्रेन की सरकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ निपटते समय संयम बरतने को कहा है और आगाह किया कि हिंसा के और भड़कने पर ‘अगर लोगों ने अपनी सीमा पार की ’ तो इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं.

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच संघर्षों में कम से कम 26 लोग मारे गए जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय जगत में इसकी निंदा की गयी. जर्मनी, फ्रांस और पोलैंड के विदेश मंत्री यूक्रेन के राष्ट्रपति से आज मिलने के लिए यूक्रेन जा रहे हैं.

ओबामा ने मैक्सिको की यात्राके दौरान कहा, ‘‘हम इस बात के लिए मुख्य रुप से यूक्रेन की सरकार को जिम्मेदार ठहराते हैं कि वह शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों से सही तरह से निपटे ताकि यूक्रेन के लोग एकत्रित हो सके और दमन के भय के बिना अपने हितों के बारे में खुलकर बोल सकें.’’अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं बहुत स्पष्ट रुप से कहना चाहता हूं कि हम यूक्रेन में अगले कुछ दिनों के हालात पर करीब से निगाह रखेंगे और हम यूक्रेन की सरकार से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों से निपटने के लिए हिंसा का सहारा लेने की बजाए संयम दिखाने की उम्मीद करते हैं.’’ओबामा ने कहा कि अमेरिका प्रदर्शनकारियों से भी शांतिपूर्ण बने रहने की उम्मीद करता है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बात को ध्यान में रखते हुए कि अगर लोगों ने अपना दायरा पार किया तो बुरे परिणाम हो सकते हैं, अपने यूरोपीय भागीदारों एवं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हालत का सावधानी से निरीक्षण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें