लंदन: आम आदमी पार्टी (आप) की ब्रिटेन इकाई के दो सदस्यों का नाम यहां एक छात्र वीजा घोटाले में आया है. बीबीसी के कार्यक्रम ‘पैनोरमा’ एक अंडरकवर ऑपरेशन में कथित तौर पर दिखाया है कि आप कार्यकर्ता और ‘स्टूडेंटवे एजुकेशन’ नामक संस्था के निदेशक वरिंदर बाजढ़ एक छात्र से कह रहे हैं कि वह बिना परीक्षा दिए भी वीजा के लिए जरुरी अंग्रेजी भाषा का प्रमाण पत्र हासिल कर सकती है.
आप के दूसरे सदस्य हेमंत कुमार को दिखाया गया है कि वह एक छात्र को शैक्षणिक योग्यता के फर्जी प्रमाण पत्र वाला लिफाफा दिखा रहे हैं. उधर, ‘आप यूके’ ने कहा कि उसे इन दोनों के बारे में जानकारी नहीं है कि वे पार्टी के सदस्य हैं.