लंदन : रेत से कलाकृतियां बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर भारतीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने डेनमार्क के प्रतिष्ठित ‘कोपहेगन इंटरनेशनल सैंड स्कल्पचर’ महोत्सव में पर्यावरण पर बनायी अपनी कलाकृति के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता.
ओड़िशा के रहने वाले पटनायक ने ‘गो ग्रीन, सेव अर्थ’ शीर्षक वाली अपनी कलाकृति के लिए यह पुरस्कार जीता. उन्होंने समारोह के लिए सात दिनों में 15 फुट उंची कलाकृति बनायी थी.
नाल्को के ब्रांड एंबेसडर पटनायक ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया प्रभावित है. हमें सोचना होगा कि हम पर्यावरण के साथ कैसा बर्ताव करते हैं और हमें प्रकृति के साथ पूर्ण संतुलन बनाने के लिए एक उचित राह खोजनी होगी. इसलिए इसबार मैंने पर्यावरण से जुड़ी कलाकृति बनायी है. पहली बार मैंने रंगीन बालू की मदद से कलाकृति का निर्माण किया है.’’
आम लोग इस महोत्सव में बनी कलाकृतियों को अगस्त से देख सकेंगे. इस महोत्सव में 17 अन्य देशों के कलाकारों ने भी हिस्सा लिया था. घाना को इसमें ज्यूरी पुरस्कार और इटली को आर्टिस्ट पुरस्कार मिला है.
पटनायक को पिछले वर्ष कोपहेगन में ज्यूरी पुरस्कार मिला था.