जकार्ता : इंडोनेशिया में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जकार्ता के नजदीक पुलिस अभियान में मारे गए छह संदिग्ध आतंकवादी अमेरिकी दूतावास, एक चर्च और बौद्ध मंदिरों पर हमले की साजिश रच रहे थे. राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता बॉय राफली अमर ने बताया कि इंडोनेशिया की राजधानी के बाहरी इलाके में एक घर में छिपे छह लोगों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस को एक हस्तलिखित कागजात मिला जिससे इस गुट के निशानों के बारे में पता चला.
अमर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कागजात में बंदूक उठाकर पवित्र स्थल और अमेरिकी दूतावास पर हमले की तैयारी करने को कहा गया. फिदायीन हमले की भी योजना बनायी गयी थी. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख सुतरमन ने कहा बौद्धों की बहुतायत वाले म्यांमा में मुस्लिम विरोधी हिंसा के प्रतिशोध में एक चर्च और बौद्ध मंदिर पर भी हमले की योजना थी.