इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि करगिल मामले में जांच होनी चाहिए और पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ और उनके तत्कालीन सहयोगियों के खिलाफ 1999 के सत्ता पलट के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
आसिफ ने पूर्व राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि मुशर्रफ के घर के पास पूर्व राष्ट्रपति के समर्थकों ने ही बम लगाये थे.
मुशर्रफ के घर के आसपास बार-बार बम मिलने के बारे में पूछे जाने पर रक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के पास बेशुमार संसाधन हैं.
जब उनसे पूछा गया कि मुशर्रफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘रिकार्ड के लिए, जहां तक भ्रष्टाचार की बात है, मुशर्रफ के खिलाफ मामले दर्ज होने चाहिए. मुङो लगता है कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का मामला सबसे बड़ा है और अगर यह साबित हो जाता है तो काफी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘मुशर्रफ के पास दुबई और लंदन में अरबों डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने बेशकीमती जायदाद कैसे कमाई.’’मुशर्रफ ने हाल ही में एक टीवी विज्ञापन में दिये गये इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन पर किसी ने भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाया.