वाशिंगटन: अमेरिका में भारत के नए राजदूत एस जयशंकर ने वीजा धोखाधड़ी मामले में न्यूयार्क में वरिष्ठ भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध जाहिर करने के लिए आज विदेश विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की.
जयशंकर ने चीफ ऑफ प्रोटोकॉल के कार्यालय में परिचय पत्रों की प्रतियां पेश करने के तत्काल बाद विदेश विभाग के फोगी बॉटम मुख्यालयों में राजनीतिक मामलों के उपमंत्री वेंडी शेरमैन और प्रबंधन के उप मंत्री पैट्रिक एफ केनेडी से मुलाकात की.
ऐसा माना जा रहा है कि जयशंकर ने बैठक के दौरान देवयानी पर लगे आरोपों को वापस लेने की मांग की. उन्होंने उस तरीके की भी निंदा की जिस तरह अमेरिकी सरकार ने भारत की न्यायिक संप्रभुता को अनदेखा करके भारतीय नागरिकों (देवयानी की नौकरानी के परिवार के सदस्यों) को देश से बाहर निकाला बैठकों की कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हैं.