फलूजा (इराक): फलूजा में हिंसा होने के बाद पिछले तीन दिनों से इराक में जारी झड़पों में मृतकों की संख्या 180 से अधिक हो गयी है. पुलिस और एक डाक्टर ने यह जानकारी दी.
एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि झड़पों में भारी हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के अनुसार गोलीबारी की एक घटना में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि कम से कम छह घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को झड़प स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे शुरु हुयी थी. हथियारबंद लोगों ने शहर के बाहरी हिस्से में स्थित तीन चौकियों पर कब्जा जमा लिया. देश में शुरु ताजा हिंसा में हवीजा में 53 लोगों की मौत हो गयी.अधिकारियों के अनुसार तीन दिनों से जारी हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 182 हो गयी है जबकि 292 लोग घायल हुए हैं.