न्यूयार्क: भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की पूर्व नौकरानी संगीता रिचर्ड के परिवार ने आरोप लगाया है कि कई मौकों पर वे डरे हुए थे क्योंकि उनसे कई बार कहा गया कि वे घरेलू सहायिका के रुप में काम करने वाली अपनी परिजन को भारत वापस बुलाएं. न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में रिचर्ड के परिवार के करीबी व्यक्ति के हवाले से कई ऐसे मौकों के बारे में ब्यौरा दिया गया है जब परिवार के सदस्य सहम गए थे.
ऐसे ही एक मामले में रिचर्ड के पति फिलिप अपने एक बच्चे को साइकिल पर घुमा रहे थे कि उसी समय एक आदमी बंदूक लिए हुए आया और मांग की कि वह अपनी पत्नी को घर वापस बुलाएं. रिचर्ड के पति ने कहा कि कई बार देवयानी खोबरागड़े के पिता ने उन्हें फोन किया और कहा कि अपनी पत्नी को भारत वापस बुलाओ. एक अन्य घटना में, रिचर्ड के पति से भारत में पुलिस ने पूछताछ की कि अमेरिका में उनकी पत्नी कहां है.