बालबेक : पूर्वी लेबनान में आज तडके हिज्बुल्ला के एक ठिकाने के पास एक कार विस्फोट में लोग हताहत हुए जिनकी निश्चित संख्या पता नहीं है. एक सुरक्षा सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने के आग्रह के साथ एएफपी को बताया ‘‘ विस्फोट करीब सुबह चार बजे :जीएमटी समयानुसार तडके दो बजे :…सोउबा में हिज्बुल्ला के एक ठिकाने के पास हुआ ..लोग हताहत हुए हैं.
इलाके के निवासियों ने इसबीच कहा कि उन्होंने विस्फोट स्थल को जाती एंबुलैंस के सायरन की आवाज सुनी.सूत्र ने बताया कि शक्तिशाली शिया मूवमेंट हिज्बुल्ला और सुरक्षा बलों के सदस्यों को तत्काल इलाके में तैनात कर दिया.