बेरुत : सीरिया के पश्चिम समर्थित मुख्य उदारवादी विद्रोही गुट के नेताओं ने संकल्प जताया है कि वह पत्रकारों की सुरक्षा और पहले से अपहृत किए गए पत्रकारों की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.
सीरियाई राष्ट्रीय गठबंधन :सीरियन नेशनल कोलिशन: की सैन्य शाखा सर्वोच्च सैन्य परिषद :सुप्रीम मिलिटरी काउंसिल: का यह पत्र 13 बड़े अंतरराष्ट्रीय समाचार प्रतिष्ठानों की उस अपील के जवाब में है जिसमें अपहरण के लिए पत्रकारों को निशाना बनाने वाले विद्रोही गुटों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया गया था. पत्रकारों के लिए सीरिया दुनिया में सबसे खतरनाक देश बन गया है और बीते एक बरस में यहां बड़ी संख्या में पत्रकारों का अपहरण किया गया.
अपहरण की ज्यादातर घटनाओं की समाचार प्रतिष्ठान इस उम्मीद में खबर नहीं देते कि अगर बात दबी रही तो बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत करने में मदद मिलेगी. एक अनुमान के मुताबिक, 30 से अधिक पत्रकार फिलहाल बंधक हैं और मध्यस्थता के प्रयास न होने पर कुछ के परिवार वाले और नियोक्ताओं ने उनकी रिहाई के लिए आवाज उठाई है.