सिंगापुर: सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा है कि पिछले दिनों सड़क हादसे में एक भारतीय कामगार की मौत के बाद हिंसा अचानक भड़की थी और इसका कोई सबूत नहीं है कि विदेशी कामगार गुस्से में थे.ली ने तोक्यो में कहा कि यह घटना अचानक शुरु हुई थी और इसमें शामिल प्रवासी कामगार अलग अलग कंपनियों में काम करते हैं तथा विभिन्न स्थानों पर रहते हैं.
यह पूछे जाने पर कि हिंसा भड़कने का एक कारण विदेशी कामगारों में पनपे गुस्से के व्यापक रुप धारण करने के कारण हुआ, तो उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसका कोई सबूत नहीं मिला है. कोई तनाव नहीं है. किसी तरह की चिंता अथवा नाइंसाफी का भाव भी नहीं है.’’ बीते 8 दिसंबर को लिटिल इंडिया इलाके में हुए सड़क हादसे में 33 साल के शक्तिवेल कुआरवेलू की मौत के बाद हिंसा भड़क गई थी.