लंदन : खबरों के अनुसार ऑस्कर विजेता अभिनेत्री एडले ने अभिनेता डेविड विलियम्स और उनकी मॉडल पत्नी लारा को क्रिसमस के दौरान अपने घर में होने वाली पार्टी के लिए आमंत्रित किया है.‘स्काईफॉल’ गाने की गायिका एडले अपने मंगेतर सिमोन कोनेक्की के साथ रहती हैं. दोनों का 14 महीने का एक बेटा भी है.
डेली स्टार की खबर के अनुसार एडले अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के लिए बड़ी पार्टी आयोजित करने वाली हैं. एडले ने ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ के निर्णायक विलियम्स को ब्राइटन स्थित अपने घर में होने वाली इस पार्टी में शामिल होने का न्यौता भेजा है. इस पार्टी में कुल 35 लोग शामिल होंगे.