17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका में ट्रेन पटरी से उतरा, 4 की मौत 67 घायल

न्यूयार्क: अमेरिका में न्यूयार्क सिटी के ब्रोंक्स इलाके में आज एक पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए.यह ट्रेन ग्रांड सेंट्रल स्टेशन जा रही थी. न्यूयार्क दमकल विभाग ने बताया कि मेट्रो-नार्थ ट्रेन के आठ में से छह डिब्बे […]

न्यूयार्क: अमेरिका में न्यूयार्क सिटी के ब्रोंक्स इलाके में आज एक पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 67 अन्य घायल हो गए.यह ट्रेन ग्रांड सेंट्रल स्टेशन जा रही थी. न्यूयार्क दमकल विभाग ने बताया कि मेट्रो-नार्थ ट्रेन के आठ में से छह डिब्बे सुबह के वक्त ब्रोंक्स में स्पुयटेन दुयवील स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.

सीएनएन की खबर के मुताबिक पुलिस के गोताखोर दुर्घटना के बाद जीवित बचे लोगों की हारलेम नदी में तलाश कर रह रहे हैं. सीएनएन ने न्यूयार्क सिटी पुलिस के हवाले से बताया कि मौके पर करीब 100 दमकलकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं. इसबीच, वाशिंगटन से व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को ट्रेन दुर्घटना की जानकारी दे दी गई है और उन्हें नियमित रुप से इसके बारे में ताजा जानकारी दी जा रही है.

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना के तुरंत बाद आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद निरोध मामलों पर राष्ट्रपति की सहायक लीजा मोनाको ने उन्हें इसकी जानकारी दी.ओबामा ने मृतकों के परिजनों और इससे प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति जताई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें