बामको: माली की राजधानी बामको में रेडिसन ब्लू होटल पर आतंकी हमले में फंसे 170 लोगों में लगभग सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन, विदेशी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक होटल से 18 शव बरामद किये गये हैं.
उधर होटल में 20 भारतीय बंधकों को भी छुड़ा लिया गया हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी 20 भारतीय सुरक्षित है, मैं भारत के राजदूत अजय कुमार शर्मा को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.
All 20 Indians rescued – Thanks to the initiative of our Ambassador in Mali Shri Ajay Kumar Sharma. #Mali
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 20, 2015
न्यूज एजेंसी रायटर्स के अनुसार अल कायदा से जुड़े संगठन ने इस हमले की जिम्मेवारी ली.इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि "अभी की जानकारी के मुताबिक माली के रेडिसन होटल में 20 भारतीय ठहरे हुए हैं. हमारा दूतावास उनके संपर्क में है और हालात पर नजर रखे हुए है". सुरक्षा बलों ने होटल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है.एक सूत्र ने बताया, ‘‘सातवीं मंजिल पर यह सब हुआ. जिहादी कॉरिडोर में गोलियां चला रहे हैं.’रेडिसन ब्लू होटल ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि हमारी सूचना के मुताबिक दो लोगों ने 140 अतिथियों और 30 कर्मचायिों को बंधक बना लिया गया है.
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक 10 बंदूकधारियों ने ‘अल्लाह ओ अकबर’ नारे लगाते हुए होटल पर धावा बोल दिया. उन्होंने गार्डो पर गोलियां चलायीं और फिर लोगों को बंधक बना लिया. कुछ मेहमान होटल से भागने में कामयाब रहे. इस बीचबंधक संकट के बीच विशिष्ट फ्रांसिसी दस्ता माली रवाना हो गये.