नयी दिल्ली: ब्रिटेन के शाही परिवार के दंपति प्रिंस चार्ल्स और कैमिला देहरादून से यहां आने के कुछ घंटे बाद आज अक्षरधाम मंदिर गए.शाही दंपति यमुना किनारे स्थित 141 फुट उंचे मंदिर को देखने गए और कहा जा रहा है कि उन्होंने मंदिर की वास्तुकला की सराहना की.
इस मौके पर कैमिला न्यासियों की पत्नियों और महिला स्वयंसेवियों के साथ बात करते नजर आई. दंपति की यात्रा को कवर करने में मीडिया की सहायता कर रही आईआईटी स्नातक एवं स्वयंसेवियों में शामिल गितीके ने बताया, ‘‘मंदिर के पुजारी महिलाओं से बात करने से बचते हैं. यह उनके द्वारा लिए जाने वाले संकल्प का हिस्सा है.’’