12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष खामोश, आगे बढ़ा समलैंगिक अधिकार विधेयक

वाशिंगटन : कार्यस्थल पर समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव को गैरकानूनी घोषित करने वाले विधेयक के समर्थकों ने कहा कि यह उपाय सभी अमेरिकियों के साथ मूलभूत निष्पक्षता के व्यवहार पर आधारित है. इस बिल के रिपब्लिकन विरोधी हालांकि मुख्यत: शांत ही रहे. उन्होंने सीनेट की बहस के दूसरे दिन इस मुद्दे पर न तो संबोधित […]

वाशिंगटन : कार्यस्थल पर समलैंगिकों के खिलाफ भेदभाव को गैरकानूनी घोषित करने वाले विधेयक के समर्थकों ने कहा कि यह उपाय सभी अमेरिकियों के साथ मूलभूत निष्पक्षता के व्यवहार पर आधारित है.

इस बिल के रिपब्लिकन विरोधी हालांकि मुख्यत: शांत ही रहे. उन्होंने सीनेट की बहस के दूसरे दिन इस मुद्दे पर न तो संबोधित किया और न कोई टिप्पणी ही की. कुछ के द्वारा दिए गए लिखित बयानों में कहा गया कि इस विधेयक का परिणाम महंगे और ओछे मुकदमों के रुप में सामने आएगा और यौन झुकाव के आधार पर संघीय कानून जरुरी हो जाएगा.

सीनेट एंप्लॉयमेंट नॉन-डिस्क्रीमिनेशन एक्ट पर अपना काम पूरा करने के करीब आ गई. यह कानून कार्यस्थल पर समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव पर रोक लगाएगा. सीनेट में बहुमत के नेता हैरी रीड ने कहा कि सीनेट में अंतिम मतदान इस सप्ताह के अंत में हो सकता है. सोमवार रात को 61-30 के अंतर से पड़े मतों के बाद विधेयक पहली प्रक्रियात्मक बाधा पार करके बहस के स्तर तक आ सका था.

सीनेट द्वारा इस विधेयक को पारित किया जाना समलैंगिक अधिकारों की वकालत करने वालों की एक बड़ी जीत होगी. कुछ ही माह पहले उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक शादियों से प्रतिबंध हटाया है और वर्ष 1996 में कांग्रेस द्वारा पारित किए गए उस कानून को भी रद्द कर दिया जिसमें कानूनी रुप से विवाहित समलैंगिक जोड़े को संघीय लाभों से वंचित रखा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें