अंकारा :जी हां, आठ फीट तीन इंच लंबे सुल्तान कोजन को आखिरकार उनका प्यार मिल ही गया. सुल्तान की नयी दुल्हन डीबो उनसे दो फीट सात इंच छोटी हैं. तुर्की के 30 वर्षीय किसान सुल्तान ने रविवार को ब्याह रचाया. शनिवार को सुल्तान ने शादी का सूट और 28 इंच के जूते पहने. उनका कहना है, मैं अपना प्यार पाकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं.
सुल्तान उन 10 लोगों में से एक हैं, जिनकी लंबाई 8 फीट से ज्यादा है. यह एक तरह का रेयर डिस्ऑर्डर है, जिसे पिट्यूटरी जाइजैंटिस्म कहा जाता है. इसेके शिकार लोगों के शरीर में ग्रोथ हॉर्मोन्स लगातार बनते रहते हैं.एजेंसियां, अंकारा