ह्यूस्टन : अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियान्स शहर में मदर्स डे पर आयोजित एक परेड में कुछ बंदूकधारियों के गोलीबारी करने से दस साल की एक बच्ची सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए.
शहर के पुलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट रोनाल सरपास ने बताया कि रविवार को शहर के सेवेन्थ वार्ड में परेड के दौरान हुई गोलीबारी में कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं.
समझा जाता है कि गोलीबारी में कोई भी गंभीर रुप से घायल नहीं हुआ है.
प्राधिकारियों के अनुसार, गोलीबारी के बाद तीन लोगों को मौके से भागते हुए देखा गया. एक संदिग्ध की उम्र 18 से 22 साल के बीच बताई जाती है.
गोलीबारी में जो लोग घायल हुए हैं वह मदर्स डे के आयोजन के दौरान ब्रास बैंड के पीछे चल रहे थे.
सरपास के अनुसार, परेड ज्यादा लंबी नहीं थी. उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि दो या तीन लोगों ने अचानक भीड़ पर गोलीबारी शुरु की और कुछ ही सेकंड में वे भाग गए.