13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

457 वीजा कार्यक्रम के उल्लंघन के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की चेतावनी

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने आज 457 वीजा कार्यक्रम का उल्लंघन करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उल्लंघनकर्ताओं को उतना ही कड़ा दंड दिया जाएगा जितना कि मानव तस्करों को दिया जाता है.एएपी समाचार एजेंसी ने आव्रजन मंत्री स्कॉट मोरिसन के हवाले से कहा, ‘‘अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं […]

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया ने आज 457 वीजा कार्यक्रम का उल्लंघन करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उल्लंघनकर्ताओं को उतना ही कड़ा दंड दिया जाएगा जितना कि मानव तस्करों को दिया जाता है.एएपी समाचार एजेंसी ने आव्रजन मंत्री स्कॉट मोरिसन के हवाले से कहा, ‘‘अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं तो यकीन मानिए कि मैं उतना ही कड़ा रुख अपनाउंगा, जितना कि सीमा पर मानव तस्कर को लेकर अपनाया जाता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर 457 कार्यक्रम का उल्लंन होता है तो इससे नुकसान पहुंचेगा और ऑस्ट्रेलिया के लिए इसके मूल्य नष्ट हो जाएंगे. मैं आपसे और मैं उद्योगों व उनके कर्मचारियों से कहता हूं कि वे इस कार्यक्रम का सही स्थितियों में और समुचित इस्तेमाल सुनिश्चित करके ऑस्ट्रेलियाई अर्थव्यवस्था की इस महत्वपूर्ण पूंजी की सुरक्षा करने में सरकार की मदद करें. आप सब यह भी सुनिश्चित करें कि इसका उल्लंघन न हो.’’

इस साल की शुरुआत में लेबर सरकार ने 457 कुशल वीजा कार्यक्रम पर यह कहते हुए कार्रवाई की थी कि जिन नियोक्ताओं ने स्थानीय लोगों को पहले रोजगार नहीं दिया है उनके द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा है.

जून में सरकार ने ऐसे नियम पारित किए थे, जिनके अनुसार, नियोक्ताओं को 457 वीजा पर किसी विदेशी कर्मचारी को रोजगार देने से पहले यह स्थानीय श्रम बाजार परीक्षण करके यह साबित करना होगा कि उन्हें कोई ऑस्ट्रेलियाई नागरिक इस काम के लिए नहीं मिल सका. नई सरकार को वीजा वर्ग पर तत्काल कोई कदम उठाने के लिए उद्योगों की ओर से दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

मॉरिसन ने कुशल आव्रजन कार्यक्रम पर पूर्व लेबर सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘आप इस सरकार से यह बात नहीं सुनेंगे कि प्रवासी लोग ऑस्ट्रेलियाई लोगों की नौकरियां ले रहे हैं.’’स्टूडेंट वीजा कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि स्थायी प्रवास लेने के लिए इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. ‘‘हम शिक्षा बेचने में रुचि रखते हैं, वीजा नहीं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें