12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरीका में शटडाउन खत्म

वाशिंगटन :अमेरिका में पिछले 16 दिन से जारी गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों ने सरकार की ऋण सीमा बढ़ाने और 16 दिन से जारी सरकारी बंद समाप्त करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि वह बिल को कानून की शक्ल देने के लिए […]

वाशिंगटन :अमेरिका में पिछले 16 दिन से जारी गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया. अमेरिकी संसद के दोनों सदनों ने सरकार की ऋण सीमा बढ़ाने और 16 दिन से जारी सरकारी बंद समाप्त करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है.

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि वह बिल को कानून की शक्ल देने के लिए जल्द से जल्द इस पर दस्तखत करेंगे. ओबामा ने उम्मीद जताई है कि यह सरकार के लिए संकट का अंत है. डेमोक्रेटिक पार्टी के बहुमत वाली सीनेट ने 81 के मुकाबले 18 मतों से बिल को पारित किया था जबकि हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव ने इस बिल को 285 के मुकाबले 144 वोट से पारित किया. ये बिल 167 खरब डॉलर की कर्ज उगाहने की अंतिम समय सीमा के कुछ ही घंटे पहले पास हुआ है.

समझौते के मुताबिक संघीय सरकार की कर्ज सीमा की तारीख बढ़कर 7 फरवरी हो जाएगी और उसे 15 जनवरी तक खर्च के लिए पैसे मुहैया कराए जा सकेंगे. इससे अमरीकी सरकार का कामकाज फिर से शुरू हो सकेगा और छुट्टी पर गए हजारों कर्मचारी वापस काम पर आ सकेंगे. बिल के अनुसार सीनेट और प्रतिनिधि सभा के सदस्यों का एक पैनल बनाया जाएगा जो लंबी अवधि के बजट समझौते पर काम करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें