बीजिंग : चीनी बचावकर्मियों ने मध्य तिब्बत में माउंट एवरेस्ट के उत्तरी आधार शिविर में भारी बर्फ में फंसे 86 पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया है. इन पर्यटकों में 13 विदेशी भी शामिल थे.तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र की सरकार ने कहा कि शिविर में फंसे 78 पर्यटकों को सुरक्षित रुप से पास के होटल में ले जाया जा चुका है.
इस शिविर में शुरुआत में 86 पर्यटक फंसे थे लेकिन कल शाम आई रिपोर्ट में कहा गया कि उनमें से 8 लोगों ने विश्व का सबसे उंचा मठ यानी रोंगबुक छोड़ दिया है. यह मठ 5100 मीटर की उंचाई पर बना है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, पर्यटकों में 13 विदेशी भी थे, जिनमें अधिकतर ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के नागरिक थे.
जिस समय बर्फीले तूफान से सड़कें बंद हो गईं, उस समय ये पर्यटक माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर माउंट कोमोलंगमा देखने के लिए नीचे की ओर जाने वाले थे. स्थानीय सरकार ने कहा कि उसने रास्ते साफ करने के लिए 40 से भी ज्यादा बचावकर्मियों और मशीनरी को लगाया था.