12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के साथ यूरेनियम मुद्दे पर बातचीत करेगा भारत

ब्रुनेई: पूर्वी एशिया सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री टोनी एबोट से भेंट करेंगे. दोनों के बीच होने वाली वार्ता में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को यूरेनियम बेचे जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. ग्यारहवें आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंचे मनमोहन सिंह […]

ब्रुनेई: पूर्वी एशिया सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कल ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री टोनी एबोट से भेंट करेंगे. दोनों के बीच होने वाली वार्ता में ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत को यूरेनियम बेचे जाने के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है. ग्यारहवें आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंचे मनमोहन सिंह सम्मेलन से इतर विभिन्न देशों के नेताओं से भी मिलेंगे और कल पूर्वी एशिया सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

पूर्वी एशिया सम्मेलन इस क्षेत्र के विभिन्न देशों के साथ आसियान के सहयोग का मंच है और इसमें आसियान के 10 देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरियाई गणतंत्र, न्यूजीलैंड, रुस और अमेरिका शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कल मनमोहन सिंह और एबोट की वार्ता के दौरान यूरेनियम की ब्रिक्री का मुद्दा उठ सकता है.

रेखांकित करते हुए कि इस बैठक के दौरान सभी मुद्दों पर बातचीत नहीं हो सकती उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यूरेनियम का मुद्दा वार्ता के एजेंडे में शामिल हो सकता है. मनमोहन सिंह और एबोट की यह पहली वार्ता है.उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की नई सरकार ने कहा है कि वह यूरेनियम मुद्दे पर बातचीत के लिए अपेक्षाकृत जल्दी समय तय करना चाहती है इसलिए इस बैठक के दौरान इस विषय में विचार हो सकता है.’’ सूत्रों ने बताया कि हो सकता है बातचीत बहुत विस्तार से ना हो लेकिन मोटे-मोटे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. यदि दोनों देश इस दिशा में आग बढ़ते हैं तो भारत ऑस्ट्रेलिया से यूरेनियम खरीदने वाला ऐसा पहला देश होगा जिसने एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें