टोरंटो : भारत के समाजसेवी अन्ना हजारे को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय (यूबीसी) पुरस्कार देने की घोषणा की गई है, यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले अन्ना हजारे दुनिया के पहले व्यक्ति है. यह सम्मान सत्ता के दुरुपयोग और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ लड़ने वाले व्यक्ति को दिया जाना तय हुआ है.
यूबीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है किअंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के लिए यह पुरस्कार उस व्यक्ति, आंदोलन या संस्था को दिया जाना है जिसने खास तौर से पारदर्शिता, जवाबदेही और कानून के राज को प्रोत्साहन के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अभूतपूर्व साहस और नेतृत्व का प्रदर्शन किया हो. बयान में कहा गया है कि गांधीवादी अन्ना हजारे भारत से एक प्रभावशाली और प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता हैं.