14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा को झटका, मारा गया नंबर-2 का कमांडर नासिर

वाशिंगटन : अलकायदा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि अमेरिकी ड्रोन हमले में उसकी यमन शाखा का प्रमुख मारा गया है. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा को यह दूसरा सबसे बडा झटका लगा है. एक वीडियो संदेश के जरिए अलकायदा ने कहा कि नासिर अल-वुहायशी मारा गया […]

वाशिंगटन : अलकायदा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कर दी कि अमेरिकी ड्रोन हमले में उसकी यमन शाखा का प्रमुख मारा गया है. ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अलकायदा को यह दूसरा सबसे बडा झटका लगा है. एक वीडियो संदेश के जरिए अलकायदा ने कहा कि नासिर अल-वुहायशी मारा गया है.

नासिर अल-वुहायशी का समूह अलकायदा इन द अरेबियन पेनिनसुला अमेरिका के खिलाफ की गई कई हमलों की साजिश में शामिल रहा है. इनमें से एक प्रयास वर्ष 2009 में क्रिसमस के अवसर पर अमेरिकी व्यावसायिक विमानसेवा को बम से उड़ा देने के लिए भी किया गया था.
अमेरिकी अधिकारियों ने द वाशिंगटन पोस्ट को बताया कि वह वुहायशी और इस समूह के दूसरे सदस्यों को निशाना बनाने वाले नौ जून के ड्रोन हमले से जुडी खुफिया जानकारी की समीक्षा कर रहे हैं. वुहायशी को अलकायदा का दूसरे नंबर का नेता माना जाता था. अलकायदा की ओर से पुष्टि किए जाने से पहले यमन के एक स्थानीय अधिकारी ने आज एएफपी से कहा था कि ऐसा लगता है कि वुहायशी अलकायदा के नियंत्रण वाले मुकाला (दक्षिणपूर्वी यमन) में मारा गया है.
संभवत: उसका शव स्थानीय शवगृह में आतंकियों द्वारा कडी गोपनीयता के तहत रखा गया है. पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध करते हुए स्थानीय अधिकारी ने एएफपी से कहा,अलकायदा सदस्यों के चार शव हैं. इनमें से एक संभवत: वुहायशी का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें