दमिश्क : सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रुसी दूतावास परिसर में गिरे एक मोर्टार से तीन लोग घायल हो गए. उधर, रुस ने आरोप लगाया है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को लेकर कड़े संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के मामले में मॉस्को को अमेरिका ब्लैकमेल कर रहा है.अमेरिका ने रुसी दूतावास पर हमले की निन्दा की जो उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब में हुई झड़पों के बीच हुआ. झड़पों में अलकायदा से जुड़े इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवांत :आईएसआईएस: का एक स्थानीय नेता मारा गया.
रुसी विदेश मंत्रलय ने कल कहा, ‘‘22 सितंबर को दमिश्क के पास स्थित माज्जेह में विद्रोहियों की गोलाबारी के चलते एक गोला सीरिया में रुसी दूतावास परिसर में आकर गिरा.’’इसने कहा कि इससे तीन कर्मचारी घायल हो गए. अभी घटना की जांच जारी है. अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि अमेरिका इस घटना की निन्दा करता है.
उधर, मॉस्को में रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिका पर यह कहकर हमला बोला कि वह सीरिया के रासायनिक हथियारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर जीत के लिए रुस को ‘‘ब्लैकमेल’’ कर रहा है.