पेशावर : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में एक ऐतिहासिक गिरजाघर पर हुए दोहरे आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 83 हो गई है.
मारे गए लोगों में पेशावर छावनी इलाके में स्थित गवर्नमेंट हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक विलियम गुलाम, उनके बेटे टोनी और बेटी मारियाब शामिल हैं. प्रधानाध्यापक की पत्नी हमले में घायल हो गईं.
एक ही परिवार के पांच लोग मारे गए हैं. मारे गए लोगों में अधिकांश की अंत्येष्टि कर दी गई और करीब 145 लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हमले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गयी है. खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अहसन गनी का तबादला कर दिया गया और उनके स्थान पर नसीर दुर्रानी को लाया गया है. गिरजाघर पर हमले की एक शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि आत्मघाती हमलावर 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग के थे.