19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन्हा राजकुमार लंदन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति

लंदन: ब्रिटने के एक समाचार पत्र की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में ब्रिटिश राजघराने के नए सदस्य, 2 महीने की उम्र के प्रिंस जॉर्ज को पहला स्थान मिला है. प्रिंस जॉर्ज, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए लंदन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन गया.ब्रिटिश दैनिक, दि लंदन […]

लंदन: ब्रिटने के एक समाचार पत्र की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में ब्रिटिश राजघराने के नए सदस्य, 2 महीने की उम्र के प्रिंस जॉर्ज को पहला स्थान मिला है. प्रिंस जॉर्ज, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए लंदन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन गया.ब्रिटिश दैनिक, दि लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड की पॉवर 1000 सूची में राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की पहली संतान प्रिंस जॉर्ज एलेक्जेंडर लुईस को यह सम्मान दिया गया है.

दैनिक ने सूची का एक नमूना जारी करते हुए कहा कि दादा प्रिंस चाल्र्स और अपने पिता प्रिंस विलियम के बाद ब्रिटिश राजगद्दी के तीसरे दावेदार प्रिंस जॉर्ज को इस वजह से चुना गया है क्योंकि वह ब्रिटेन के सबसे बड़े वैश्विक दूत बन गए हैं.समाचारपत्र ने हालांकि केवल 20 शीर्ष नामों का खुलासा किया है.

पिछले साल सूची में पहले स्थान पर रहे मेयर जॉनसन को इस बार दूसरा स्थान मिला. आर्थिक सुधार के लिए न्यू बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर मार्क कार्ने को तीसरा, प्रधानमंत्री कैमरन को चौथा जबकि चांसलर जॉर्ज ओसबर्न को पांचवां स्थान मिला.शाही परिवार के पांच सदस्य शीर्ष 20 की सूची में शामिल हैं. इनमें प्रिंस जॉर्ज के अलावा केट मिडिलटन, प्रिंस विलियम, प्रिंस हैरी और महारानी एलिजाबेथ शामिल हैं. टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे को 8वां जबकि उप प्रधानमंत्री निक क्लेग को 12वां और महारानी को 16वां स्थान मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें