लंदन: ब्रिटने के एक समाचार पत्र की सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में ब्रिटिश राजघराने के नए सदस्य, 2 महीने की उम्र के प्रिंस जॉर्ज को पहला स्थान मिला है. प्रिंस जॉर्ज, प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन को पीछे छोड़ते हुए लंदन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति बन गया.ब्रिटिश दैनिक, दि लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड की पॉवर 1000 सूची में राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन की पहली संतान प्रिंस जॉर्ज एलेक्जेंडर लुईस को यह सम्मान दिया गया है.
पिछले साल सूची में पहले स्थान पर रहे मेयर जॉनसन को इस बार दूसरा स्थान मिला. आर्थिक सुधार के लिए न्यू बैंक ऑफ इंग्लैंड के गर्वनर मार्क कार्ने को तीसरा, प्रधानमंत्री कैमरन को चौथा जबकि चांसलर जॉर्ज ओसबर्न को पांचवां स्थान मिला.