संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अगले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच यहां एक संभावित बैठक का ‘स्वागत’ करते हुए कहा है कि वह नियंत्रण रेखा पर हालिया तनाव जैसे मुद्दों का हल करने के लिए वार्ता का समर्थन करेंगे और बढ़ावा देंगे.
संरा महासचिव ने कहा कि वह दोनों नेताओं के बीच एक बैठक का जोरदार स्वागत करते हैं और उम्मीद जताई कि नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटना के मद्देनजर यह दोनों देशों के बीच हालिया तनाव को घटाने को लेकर चर्चा करने के लिए एक मंच मुहैया करेगा. बान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं दोनों नेताओं के बीच महासभा के सत्र से इतर इस तरह की बैठक का का जोरदार स्वागत करुंगा.’‘ उन्होंने दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसी देशों के नेताओं के बीच बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही.
बान ने कहा कि वह नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी को लेकर चिंतित हैं और इस मुद्दे का निपटारा दोनों नेताओं को करना चाहिए क्योंकि वे संरा महासभा के 68 वें सत्र के लिए न्यूयार्क आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले महीने उनके पाकिस्तान दौरे के दौरान दोनों अहम देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना उनका प्रमुख उद्देश्य था.
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री शरीफ से संरा महासभा सत्र का फायदा उठाने को कहा जहां प्रधानमंत्री सिंह सहित सभी नेता होंगे.’‘ गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर छह अगस्त की घटना के चलते भारत पाक शांति प्रक्रिया पटरी से उतर गई थी. इस घटना में पांच भारतीय सैनिक मारे गए थे जिनपर घात लगाकर हमला किया गया था.